विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2022

इराक के पार्लियामेंट स्पीकर के घर को निशाना बनाते हुए दागे गए रॉकेट, दो बच्चे जख्मी

इराकी पुलिस ने कहा है कि दो घायल बच्चों को गुरमा के अस्पताल ले जाया गया है. हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है. 41 वर्षीय हलबुसी एक सुन्नी नेता हैं और 2018 से संसद की अध्यक्षता कर रहे हैं. 

इराक के पार्लियामेंट स्पीकर के घर को निशाना बनाते हुए दागे गए रॉकेट, दो बच्चे जख्मी
इराक के पार्लियामेंट स्पीकर के घर को निशाना बनाते हुए दागे गए रॉकेट (प्रतीकात्मक फोटो)
बगदाद:

मंगलवार रात इराक (Iraq) के पार्लियामेंट के स्पीकर ( Speaker of Parliament) के घर की ओर रॉकेट से हमला किया गया.  इस हमले में दो बच्चे घायल हो गए. एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी को बताया कि तीन तीन कत्यूषा रॉकेट (Katyusha Rockets) राजधानी बगदाद के पश्चिम में अनबर प्रांत के गुरमा जिले में मोहम्मद अल-हलबुसी ( Mohammed al-Halbussi) के घर से लगभग 500 मीटर (1,640 फीट) दूरी पर गिरे. 

बताया जा रहा है इराक की शीर्ष अदालत ने स्पीकर के रूप में उन्हें दोबारा चुने जाने की पुष्टि की है. इसके कुछ देर बाद ही यह हमला किया गया. सूत्र के अनुसार, हमले का निशाना हलबुसी थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हलबुसी उस समय घर पर थे या नहीं.  
Ukraine के लिए Russia के सामने डटी NATO सेना, 'युद्ध की तैयारी' में यूरोप के कई देश

इराकी पुलिस ने कहा है कि दो घायल बच्चों को गुरमा के अस्पताल ले जाया गया है. हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है. 41 वर्षीय हलबुसी एक सुन्नी नेता हैं और 2018 से संसद की अध्यक्षता कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com