विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

'इराकी सेना के हवाई हमले में मारे गए लोगों में IS सरगना बगदादी नहीं'

'इराकी सेना के हवाई हमले में मारे गए लोगों में IS सरगना बगदादी नहीं'
अबु बकर अल बगदादी (फाइल फोटो)
रामादी (इराक): इराकी वायु सेना ने रविवार को पश्चिमी प्रांत अनबार से गुजर रहे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रमुख अबु बकर अल बगदादी के काफिले पर हवाई हमले किए। हालांकि शहर में रहने वाले लोगों और अस्पताल सूत्रों ने कहा है कि इस हमले में आईएस के कई टॉप लोग मारे गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि उनमें बगदादी की भी मौत हुई है।

बगदादी के काफीले पर हवाई हमला
इससे पहले सेना की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, "इराकी वायु सेना सीरिया की सीमा से लगे कैम कस्बे के नजदीक कर्बला के इलाके से गुजर रहे आतंकवादी अबु बकर अल बगदादी के काफिले पर हवाले हमले करने में सफल रही है।" वक्तव्य में कहा गया है कि जब हमला हुआ उस समय बगदादी कर्बला इलाके में एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहा था।

एक प्रांतीय सुरक्षा सूत्र ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर ये हवाए हमले किए गए और हमले में आईएस के कम से कम 15 आतंकवादियों की मौत हुई है, जिसमें आईएस के कई वरिष्ठ नेता थे।

बगदादी सीरिया, इराक से लेकर लीबिया, यमन और अफगानिस्तान तक तेजी से फैल चुके आतंकवादी संगठन आईएस का शीर्ष नेता है। उसने 2014 में खुद को खलीफा घोषित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, अबु बकर अल बगदादी, इराक, हवाई हमला, Abu Bakr Al-Baghdadi, Islamic State, Iraq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com