विज्ञापन
This Article is From May 09, 2015

इराक : दियाला में जेल से फरार हुए 150 कैदी, 10 पुलिसवाले सहित 30 मरे

इराक : दियाला में जेल से फरार हुए 150 कैदी, 10 पुलिसवाले सहित 30 मरे
फाइल फोटो
बगदाद: इराक के दियाला प्रांत में इराकी बल एक जेल में आतंकवाद के जुर्म में कैद लगभग 150 कैदियों को जेल से भागने से रोकने में असफल रहे। एक सुरक्षा सूत्र ने शनिवार को बताया कि इस दौरान कम से कम 30 लोग मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब खालिस शहर में शुक्रवार रात एक जेल में कैदियों के एक समूह ने रात के दौरे पर आए एक सुरक्षाकर्मी की बंदूक छीन ली।

सूत्र ने बताया कि बाद में कैदियों ने जेल के अन्य विभागों पर कब्जा करके, हथियार इकठ्ठे कर लिए और सुरक्षा बलों के साथ लगभग चार घंटों तक मुठभेड़ की। सेना के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।

सूत्र ने बताया कि इस दौरान 20 कैदियों और 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तथा 15 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। लगभग 150 कैदी जेल से भाग गए। लेकिन उनके नंबरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराकी जेल, जेल से फरार आतंकवादी, इराकी जेल से भागे 150 कैदी, Iraq, Iraq Jail, Prisoner Escaped In Iraq Jail, Iraqi Forces Foil Jail Break, दियाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com