विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2014

इराक में रासायनिक हथियार भंडारण क्षेत्र पर आतंकवादियों का कब्जा

संयुक्त राष्ट्र:

इराक ने संयुक्त राष्ट्र को सूचित किया है कि बगदाद के उत्तर पश्चिम में एक विशाल रासायनिक हथियार भंडारण क्षेत्र पर चरमपंथी समूह ने अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है।

इराक ने बताया कि इस क्षेत्र में तकरीबन 2,500 सरीन गैस से भरे रासायनिक रॉकेट या फिर उनके कुछ अवशेष मौजूद हैं। यह गैस मानव के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है।

संयुक्त राष्ट्र स्थित इराकी दूत मोहम्मद अली अल्हाकिम ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने 11 जून को मुथन्ना क्षेत्र में प्रवेश किया और वहां हथियारों की रक्षा कर रहे सुरक्षा बलों से छीनकर इन हथियारों को अपने कब्जे में कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने इस क्षेत्र में स्थित एक परिसर के बंकर संख्या 13 और 41 पर भी कब्जा कर लिया है, जिसमें 2004 की संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट के अनुसार जहरीले पदार्थ सोडियम साइनाइड से भरे हथियार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, रासायनिक हथियारों पर कब्जा, आईएसआईएस, Iraq, Iraq Crisis, Rebels Seized Chemical Arms Site