विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2013

सीरिया के खिलाफ कार्रवाई में मदद नहीं करेगा इराक

बगदाद:
इराक का कहना है कि यह सीरिया पर होने वाले हमले में खुद का इस्तेमाल नहीं होने देगा, जहां सरकार आम नागरिकों पर कथित रासायनिक हमले का आरोप झेल रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इराक के विदेश मंत्री होशयार जेबारी ने रविवार को कहा कि उनका देश पड़ोसी देश सीरिया पर हमले के लिए लॉन्च पैड की भूमिका नहीं निभाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सीरिया में जारी संकट के शांतिपूर्ण समाधान ढूंढे जाने पर भी जोर दिया।

जेबारी ने ईरान में उनके समकक्ष मोहम्मद-जावेद जारीफ के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, इराक, सीरिया के खिलाफ किसी भी हमले में लांच पैड नहीं बनेगा और वह इस संबंध में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराएगा और हम सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए कुछ देशों के साथ काम कर रहे हैं।

इराक और ईरान ने रविवार को क्षेत्रीय स्थिति और सीरिया संकट से संबंधित गतिविधि पर रविवार को बैठक आयोजित की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया पर हमला, इराक, सीरिया पर इराक, Syria, Attack On Syria, Iraq, Iraq On Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com