विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2024

ईरान के राष्ट्रपति ने फिर इजरायल को पलटवार की चेतावनी दी

परिषद ने अपने प्रेस बयान में कहा, ईरान ने अब तक इजरायल के लिए सबसे कम गंभीर सजा का विकल्प चुना है. इजरायल के सैन्य नेतृत्व ने कहा है कि इजरायल शनिवार के बड़े पैमाने पर ईरानी हमले को अनुत्तरित छोड़ने का इरादा नहीं रखता

ईरान के राष्ट्रपति ने फिर इजरायल को पलटवार की चेतावनी दी
बर्लिन:

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने एक बार फिर इजरायल पर ईरान के हालिया हवाई हमले के बाद सैन्य जवाबी हमला करने के खिलाफ इजरायल को चेतावनी दी है. कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी के साथ एक टेलीफोन कॉल के दौरान रायसी ने चेतावनी दी कि ईरान के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ इजरायल द्वारा "थोड़ी सी कार्रवाई" के "व्यापक और दर्दनाक परिणाम होंगे." कॉल का विवरण ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय के वेब पोर्टल पर प्रकाशित किया गया था.

ईरान ने हाल ही में इजरायल को उसके बड़े पैमाने पर हमले के लिए सैन्य प्रतिक्रिया की कई बार चेतावनी दी है, जिसमें शनिवार रात इजरायल की ओर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं. देश की सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा कि किसी भी आगे की इजरायली कार्रवाई पर ईरानी प्रतिक्रिया पहले हमले की तुलना में "कम से कम 10 गुना अधिक कठोर" होगी.

परिषद ने अपने प्रेस बयान में कहा, ईरान ने अब तक इजरायल के लिए सबसे कम गंभीर सजा का विकल्प चुना है. इजरायल के सैन्य नेतृत्व ने कहा है कि इजरायल शनिवार के बड़े पैमाने पर ईरानी हमले को अनुत्तरित छोड़ने का इरादा नहीं रखता.

ये भी पढ़ें:- 

ईरान-इजरायल के तनाव से UN को परमाणु ठिकानों को निशाना बनाए जाने की चिंता : 10 बड़ी बातें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com