
दुबई:
ईरान ने दो और बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया, जिन पर यहूदियों की भाषा में लिखा था कि 'इस्राइल का खात्मा होना चाहिए।' यह परीक्षण ईरान का शक्ति प्रदर्शन है, क्योंकि अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन इस्राइल की यात्रा पर हैं।
कद्र-एच और कद्र-एफ नाम की इन मिसाइलों की मारक क्षमता दो हजार किलोमीटर तक रखती हैं। ईरान का कहना है कि उसने अपनी सैन्य ताकत दिखाने के लिए यह टेस्ट किया है और वह किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है।
मिसाइल परिक्षण के बाद गार्ड्स कमांडर अमीर अली हाजीजादे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- 'इन मिसाइलों की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर दूर अपने दुश्मनों यानी इस्राइल की खातिर रखी गई है ताकि उनका हर कोना हमारी मिसाइलों का लक्ष्य बन सके।'
वहीं रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के उप प्रमुख हुसैन सलामी ने कहा कि ये मिसाइलें मित्र मुस्लिम राष्ट्रों को सुरक्षा और शक्ति प्रदान करेंगी और इस्लाम के दुश्मनों के लिए ईरानी रक्षा शक्ति का प्रदर्शन करेंगी।
कद्र-एच और कद्र-एफ नाम की इन मिसाइलों की मारक क्षमता दो हजार किलोमीटर तक रखती हैं। ईरान का कहना है कि उसने अपनी सैन्य ताकत दिखाने के लिए यह टेस्ट किया है और वह किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है।
मिसाइल परिक्षण के बाद गार्ड्स कमांडर अमीर अली हाजीजादे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- 'इन मिसाइलों की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर दूर अपने दुश्मनों यानी इस्राइल की खातिर रखी गई है ताकि उनका हर कोना हमारी मिसाइलों का लक्ष्य बन सके।'
वहीं रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के उप प्रमुख हुसैन सलामी ने कहा कि ये मिसाइलें मित्र मुस्लिम राष्ट्रों को सुरक्षा और शक्ति प्रदान करेंगी और इस्लाम के दुश्मनों के लिए ईरानी रक्षा शक्ति का प्रदर्शन करेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईरान, मिसाइल परिक्षण, इस्राइल, जो बाइडेन, कद्र-एच, कद्र-एफ, Iran, Missile Tests, Iran's Revolutionary Guards, Qadr H Missiles