ईरान के एक राजनेता ने ऐलान किया है कि जो कोई भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मारेगा, वह उसे 3 मिलियन डॉलर (लगभग 21,35,74,500 रुपये) का ईनाम देंगे. केंद्रीय कर्मान प्रांत के संसदीय स्पीकर अहमद हमज़ेह (Ahmad Hamzeh) ने कहा, 'हम ट्रम्प को मारने वाले को तीन मिलियन डॉलर का पुरस्कार नकद में देंगे.' बता दें, कासिम सुलेमानी (Qassem Soleimani) ईरान का सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर और खुफिया प्रमुख मेजर जनरल था. जनरल सुलेमानी ईरान के सशस्त्र बलों की शाखा इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स या कुद्स फोर्स (Islamic Revolutionary Guard Corps) की अध्यक्षता भी कर रहा था, जिसे यूएस ने एक ड्रोन हमले में मार गिराया था. सुलेमानी की हत्या के बाद, ईरान के नए जनरल इस्माइल गनी (Esmail Qaani) ने अमेरिका से बदला लेने का संकल्प लिया था.
यह भी पढ़ें: ...तो इसलिए ट्रंप ने दिए ईरान के कासिम सुलेमानी को मारने के आदेश
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को एक भाषण में, हमज़ेह ने कसम खाई कि ''सुलेमानी की हत्या के कारण वह अमेरिका के लिए ज्यादा खतरनाक हो गया है क्योंकि ईरान के लोग इसका बदला लेना चाहते हैं''. हमज़ेह ने सुलेमानी की हत्या पर ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि ''उन्हें लगा कि कासिम अमेरिका के लोगों को मारने की साजिश कर रहा है और इस वजह से उन्होंने उसे मार दिया''.
यह भी पढ़ें: कौन था कासिम सुलेमानी? अमेरिका जिसे मानता था 'आतंकवादी'
''इसके बाद उन्हें क्या लगता है कि उनके लोग यहां सुरक्षित हैं? अगर आपके दूतावास हमारे देश के निर्दोष लोगों को मारने की साजिश रच रहे हैं, तो क्या हमें उन्हें नष्ट करने की अनुमति है?'' हमज़ेह ने आगे कहा, ''देश में आपके सैन्य ठिकानों और क्या इसे नुकसान पहुंचाने के लिए हैं? क्या हमें प्रतिबंधात्मक हमले में आपके सभी ठिकानों को नष्ट करने की अनुमति है?''
यह भी पढ़ें: ईरानी जनरल ने अमेरिका से सुलेमानी की हत्या का बदला लेने का लिया संकल्प
2015 के परमाणु समझौते के बारे में बात करते हुए हमज़ेह ने कहा, ''अगर आज हमारे पास परमाणु हथियार होते, तो हम इस खतरे से अपना बचाव करते''. उन्होंने आगे कहा, ''अगर हमारे पास आज परमाणु हथियार होते, तो हम खतरे से बाहर होते''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं