विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

ईरान ट्रेन हादसा : शीर्ष अधिकारी ने दिया इस्तीफा, तीन गिरफ्तार

ईरान ट्रेन हादसा : शीर्ष अधिकारी ने दिया इस्तीफा, तीन गिरफ्तार
सेमनान में शुक्रवार को दो ट्रेनों के टकराने के बाद एक ट्रेन में आग लग गई थी (फाइल फोटो)
तेहरान: ईरान में दो ट्रेनों की टक्कर के मामले में अपने तीन कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद ईरान रेलवे के प्रमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई थी.

उप परिवहन मंत्री और सरकारी रेलवे कंपनी के प्रमुख मोहसिन पूर-सैयद ने 'नैतिक जिम्मेदारी और दुर्घटना में बचे लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए' इस्तीफा देने की सरकारी टेलीविजन पर घोषणा की.

उत्तरी प्रांत सेमनान में शुक्रवार को दो ट्रेनों के टकराने के बाद एक ट्रेन में आग लग गई थी. इस हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों अन्य घायल हुए थे. देश में यह अब तक का यह सबसे भयानक रेल हादसा है. दुर्घटना तेहरान और ईरान के दूसरे शहर मशहद के बीच सेमनान प्रांत में मुख्य लाइन पर हुई.

प्रांतीय अभियोजक जनरल हैदर असबी ने पत्रकारों को कहा, 'जांच के दौरान शाहरौद शहर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के नियंत्रण केंद्र के तीन प्रभारियों को गिरफ्तार किया गया है.' इस घटना से एक दिन पहले ही इराक में आत्मघाती हमले में 60 से अधिक ईरानी श्रद्धालु मारे गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com