विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया, परमाणु समझौते के बाद ताजा परीक्षण

ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया, परमाणु समझौते के बाद ताजा परीक्षण
प्रतीकात्मक चित्र
तेहरान: ईरान ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो विश्व के शक्तिशाली देशों के साथ परमाणु समझौतों को लागू किए जाने के बाद परीक्षणों की कड़ी में ताजा परीक्षण है।

मिसाइल की रेंज 2,000 किलोमीटर
ईरान की अर्ध-सरकारी तसनीम समाचार एजेंसी ने सोमवार को सेना मुख्यालय के उप प्रमुख जनरल अली अब्दुल्लाही के हवाले से बताया कि परीक्षण किए गए मिसाइल की रेंज 2,000 किलोमीटर है, जो दो हफ्ते पहले किया गया था।

मार्च में हुआ था दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण
परीक्षण से समझौते का उल्लंघन नहीं होने पर जोर दे रहे ईरान द्वारा यह जाहिर करने की संभावना है कि यह अपने बैलिस्टिक कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है। गौरतलब है कि मार्च में ईरान ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, मिसाइल परीक्षण, तेहरान, परमाणु समझौता, Iran, Missile Test, Tehran, Nuclear Deal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com