तेहरान:
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने विश्व शक्तियों से परमाणु मुद्दों पर उनकी सरकार के साथ बातचीत जारी रखने के लिए कहा है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक अहमदीनेजाद ने मंगलवार को एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, "बातचीत जारी रखने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है और हम इसके लिए हमेशा तैयार हैं।" पिछले महीने इस्तांबुल में ईरान और छह देशों ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और अमेरिका के बीच चर्चा हुई थी लेकिन इन देशों ने वार्ता के नतीजों पर निराशा जाहिर की थी। अहमदीनेजाद ने कहा, "अल्पावधि में ठोस परिणामों की अपेक्षा रखना यथार्थवादी नहीं है क्योंकि यह मुद्दा बहुत जटिल है और इसके लिए अधिक समय व अधिक बातचीत की आवश्यकता है।" उन्होंने कहा, "जहां तक हमारा सवाल है, तो हम सहयोग और मित्रता की खातिर बातचीत चाहते हैं न कि दुश्मनी बढ़ाने के लिए।" इन दिनों तेहरान में मौजूद तुर्की के विदेश मंत्री अहमत डेवुटोग्लू ने इस्तांबुल में नाभिकीय वार्ता की मेजबानी के लिए तुर्की की तैयारी की घोषणा की है। तेहरान ने तुर्की के प्रस्ताव का स्वागत किया है। तेहरान लगातार कहता रहा है कि उसके परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण हैं और उसने गुप्त सैन्य कार्यक्रम को लेकर पश्चिम की चिंताओं को खारिज किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईरान, सरकार, परमाणु मुद्दा