विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2011

राजनयिक की गिरफ्तारी के लिए माफी मांगे ईरान : स्पेन

मैड्रिड: स्पेन ने कहा है कि यदि ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की सरकार ने उसके एक राजनयिक को गिरफ्तार किए जाने के मामले में माफी नहीं मांगी या स्पष्टीकरण नहीं दिया तो वह ईरान स्थित अपने उस राजदूत को वापस बुला लेगा। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार विदेशमंत्री त्रिनिदाद जिमेनेज ने इस घटना पर ईरानी प्रशासन से संतोषजनक जवाब मांगा है और इस बारे में स्पष्ट करने के लिए कहा है कि वाणिज्यदूतावास के मुख्य अधिकारी, इग्नेशियो पेरेज काम्ब्रा को सोमवार को चार घंटे के लिए गिरफ्तार क्यों किया गया था। जिमेनेज ने मंगलवार को कहा कि यदि तेहरान से कोई जवाब नहीं आता तो वह स्पेन के राजदूत को वापस बुला लेंगी। जिमनेज ने कहा कि स्पेनिश राजनयिक को बगैर कारण बताए गिरफ्तार करके ईरान ने विएना समझौते का उल्लंघन किया है। यह समझौता कूटनीतिक सम्बंधों की निगरानी करता है। जिमनेज ने राजनयिक की गिरफ्तारी के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए मैड्रिड स्थित ईरानी राजदूत, मुर्तजा सफारी नातांजी को तलब किया। ज्ञात हो कि काम्ब्रा को ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित स्पेनिश दूतावास के प्रवेश द्वार पर सादी वर्दी में आए छह व्यक्तियों ने गिरफ्तार कर लिया था। काम्ब्रा को एक पुलिस थाने ले जाया गया था और उसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, राजदूत, राजनयिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com