ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है. ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल पर करीब 400 मिसाइलें दागी हैं. ईरान का कहना है कि उसने हिज्बुल्लाह नेता और हमास अधिकारी की हत्या के विरोध में मिसाइलें दागीं हैं. साथ ही कहा है कि इजरायल ने अगर दोबारा हमला किया तो उसे करारा जवाब मिलेगा. मंगलवार रात तेल अवीव और यरुशलम के निकट कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. पूरे इजरायल में सायरन की आवाज सुनने को मिली है. वहां के लोगों ने बंकरों में शरण ले ली. ईरान के हमले के बाद इजरायल की मदद के लिए अमेरिका आगे आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी सेना से कहा है कि वह तुरंत इजरायल की मदद करें और ईरान की सभी मिसाइलों को मार गिराएं. इसके साथ ही बाइडेन ने ईरान को नतीजे भुगतने की धमकी दी है.
Iran Israel War Live Updates :
रात में जगमगा गया पूरा आसमां, ईरान ने जब इजरायल पर दागी मिसाइलें तो VIDEOs में देखिए कैसा था मंजर
इजरायल पर हमलों के बाद डॉलर में बढ़त
इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमले के बाद बुधवार को डॉलर में एक सप्ताह में सबसे तेज बढ़त दर्ज की गई, जिससे निवेशकों ने मध्य पूर्व में संघर्ष के बढ़ने के बारे में चिंतित होकर सुरक्षित संपत्तियों की खरीदारी शुरू कर दी.
कमला हैरिस ने ईरान को मध्य पूर्व में अस्थिर करने वाली ताकत बताया
अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने मंगलवार को कहा कि ईरान मध्य पूर्व में एक "खतरनाक" और "अस्थिर करने वाली" ताकत है और वाशिंगटन इजरायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
दुश्मनों से बदला लेंगे - बेंजामिन नेतन्याहू
ईरान ने आज रात बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम हमारे दुश्मनों से बदला लेंगे. हम पर जो भी हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे, इस पर हम कामय रहेंगे. हमारा डिफेंस काफी असरदार था. अमेरिका ने भी हमारी मदद की. मध्य और दक्षिण क्षेत्र में थोड़ा नुकसान हुआ. कोई इजरायली घायल नहीं हुआ.
ईरान भुगतेगा नतीजे : अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि इस बात पर सक्रिय चर्चा चल रही है कि इजरायल ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब कैसे देगा. इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि ईरान को इसके नतीजे भुगतने होंगे.
व्हाइट हाउस में बाइडेन ने कहा, वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ईरान के हमला कामयाब नहीं हुआ.
मोसाद हैडक्वार्टर तबाह: इराकी मीडिया
इराकी मीडिया ने दावा किया है कि ईरान के हमले में मोसाद हैडक्वार्टर तबाह हो गया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इजरायल की तरफ से अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है.
मिसाइल हमला एक निर्णायक जवाब : ईरान
इजरायल में मिसाइल हमले के बाद ईरान की तरफ से एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं. ईरान ने कहा है कि यह हमला निर्णायक जवाब था.
ईरानी सेना ने सोशल मीडिया पर हसन नसरल्लाह की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, हमने आपके सम्मान में धरती हिला दी.
O, Habibi! We made the earth quake in your honor. pic.twitter.com/Y5mJICK8Ho
— Iran Military (@IRIran_Military) October 1, 2024
अमेरिकी नौसेना ने दर्जनों ने इंटरसेप्टर दागे: पेंटागन
पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट्रिक राइडर ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी नौसेना के विध्वंसकों ने ईरानी मिसाइलों के खिलाफ दर्जनों इंटरसेप्टर दागे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी नौसेना के दो विध्वंसक विमानों ने इजराइल पर लक्षित ईरानी मिसाइलों के खिलाफ लगभग एक दर्जन इंटरसेप्टर दागे.
स्पेन ने इज़राइल पर ईरानी हमले की निंदा की, "संयम" बरतने की अपील की : स्पेन के विदेश मंत्री
अल्लाह ने दिलाई कामयाबी: खामनेई
#NDTVExclusive | "ये इस्माइल हनियेह और हसन नसरुल्लाह का बदला है" भारत में ईरान के राजदूत, डॉ ईराज इलाही (@IranAmbIndia)#Iran | #Israel | #IsraelIranConflict | @Iran_in_India pic.twitter.com/cpFAlMBlr9
— NDTV India (@ndtvindia) October 1, 2024
ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) पर मंगलवार की शाम मिसाइलों से हमला किया. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच टकराव बढ़ गए हैं. इस मुद्दे पर विदेश मामलों के जानकार कमर आगा के साथ एनडीटीवी ने बात की पढ़िए उन्होंने क्या कहा? यहां पढ़ें पूरी खबर
आज रात मिडिल ईस्ट पर जोरदार हमला करेंगे, इजरायली सेना ने ईरान के हमले के बाद दी धमकी
इजरायल ने ईरान हमले के बाद खोला अपना हवाई क्षेत्र : एयरपोर्ट अथॉरिटी
हमास ने भी इजरायल पर हमले के बाद बयान देते हुए कहा है कि ईरान ने मौतों का बदला ले लिया है.
इजरायल पर हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई का बयान आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "अल्लाह ने हमें जीत दिलाई."
देखिए, कैसे मिसाइलों ने बनाया निशाना
⚡️🚨 Direct #Iranian missile hits Nevatim base , massive hits pic.twitter.com/D2e4HTQkOQ
— Middle East Observer (@ME_Observer_) October 1, 2024
All Israeli civilians are in bomb shelters as rockets from Iran are fired at Israel. pic.twitter.com/bKXPdqMsBr
— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024
इजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
भारत सरकार की तरफ से इजरायल में रहने वाले भारतीय नागरिकों को एडवाइजरी जारी की गयी है.
📢*IMPORTANT ADVISORY FOR INDIAN NATIONALS IN ISRAEL*
— India in Israel (@indemtel) October 1, 2024
Link : https://t.co/OEsz3oUtBJ pic.twitter.com/llt83IwIZ0
#BREAKING: ‘ईरान का मिसाइल हमला ख़त्म. नागरिक शेल्टर से बाहर आ सकते हैं.’ इजरायली सेना का बयान pic.twitter.com/FnzB1MaCjA
— NDTV India (@ndtvindia) October 1, 2024
आम जनता अब बंकरों से बाहर निकल सकती है: इजराइली सैन्य प्रवक्ता
इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि ईरानी मिसाइल हमले के बाद बहुत कम लोग घायल हुए हैं और आम जनता बंकरों से बाहर निकल सकती है.
#IsraelIranConflict : ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें, जाफा में फायरिंग से तीन की मौत#Iran #Israel pic.twitter.com/ztuUFrf61p
— NDTV India (@ndtvindia) October 1, 2024
ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर मिसाइल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. ईरान ने दावा किया कि उसने इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइल दागे हैं. इसके कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें साफ दिखाई और सुनाई दे रहा है कि किस तरह एक के बाद एक कई मिसाइलें ईरान से इजरायल की तरफ आकर गिरती हैं और तबाही मचा रही हैं.
𝐍𝐨 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐢𝐬𝐧’𝐭 𝐚 𝐬𝐜𝐢𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐟𝐢𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐦𝐨𝐯𝐢𝐞.
— Israel ישראל (@Israel) October 1, 2024
This is Israel right now.
RT this so the entire world knows. pic.twitter.com/ok8CxCXxnP
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कुछ ही समय पहले ईरान की ओर से इजराइल की तरफ मिसाइलें दागी गईं. इजरायलियों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का सटीक रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया है. पिछले कुछ मिनटों में, होम फ्रंट कमांड ने देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं. आईडीएफ इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा.
⭕️ IDF: A short while ago, missiles were launched from Iran towards the State of Israel.
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) October 1, 2024
Israelis are instructed to remain alert and precisely follow the Home Front Command's instructions
In the last few minutes, the Home Front Command has distributed life-saving instructions…
हम अमेरिकी लोगों और इजरायल की सहायता के लिए तैयार हैं : अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि आज सुबह मैंने और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ईरान के इजरायल पर हमले की आशंका को देखते हुए हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की बैठक बुलाई थी. हमने चर्चा की थी कि संयुक्त राज्य अमेरिका इन हमलों से बचाव में इज़राइल की मदद करने और क्षेत्र में अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए कितना तैयार है.