तेहरान:
ईरान में एक सप्ताह के भीतर 25 कैदियों को फांसी दी गई है जिनमें से कम से कम छह लोगों को तो यह सजा सार्वजनिक तौर पर दी गई। समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार ईरान के राष्ट्रीय प्रतिरोध परिषद ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि तीन कैदियों को काजविन और तोनोकाबोन में शनिवार को तथा केरमान में शुक्रवार को चार लोगों को फांसी दी गई। बयान में कहा गया है, "एक निर्दयतापूर्ण कार्रवाई के तहत आठ मई को अहवाज में नौ ईरानी नागरिकों को फांसी दी गई थी। इनमें से छह लोगों को अहवाज के कारून जेल में फांसी पर लटकाया गया जबकि तीन लोगों को सार्वजनिक तौर पर फांसी दी गई।" मानवाधिकार संगठन के मुताबिक ईरान में इस वर्ष अभी तक 300 से अधिक लोगों को फांसी पर लटकाया जा चुका है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन के अलावा अन्य मानवाधिकार संगठन ईरान की इस कार्रवाई के विरोध में आवाज उठा चुके हैं। ईरान पर यह आरोप लगाया गया है कि वहां चीन के बाद सबसे अधिक लोगों को फांसी दी जाती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईरान, फांसी, सजा, छह लोग