विश्व की छह शक्तियों के साथ हुए समझौते के मुताबिक ईरान ने सोमवार से 20 फीसदी यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एटामिक एनर्जी आर्गनाइजेशन ऑफ ईरान (एईओआई) के अध्यक्ष अली अकबर सालेही ने कहा कि ईरान जेनेवा में 24 नवंबर को दुनिया की छह शक्तियों के बीच हुए समझौते के अनुसार अपने परमाणु संवर्धन कार्यक्रम को सोमवार से स्थगित कर देगा।
विश्व की छह शक्तियों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांचों स्थाई सदस्य और जर्मनी शामिल है।
सालेही ने कहा कि जेनेवा सम्मेलन के दौरान तय संयुक्त कार्य योजना को सोमवार से लागू कर दिया जाएगा। इस कार्य योजना के कई चरण हैं और प्रथम चरण के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षक दो दिन पहले ईरान पहुंच चुके हैं। इस समय वे नतांज परमाणु परियोजना स्थल पर हैं। सालेही ने कहा कि ईरान पांच प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन सहित अपने अन्य परमाणु कार्यक्रमों को जारी रखेगा।
इस समझौते के तहत ईरान को पांच प्रतिशत से अधिक सभी संवर्धन कार्यक्रमों को रोकना, अपनी संवर्धन इकाइयों को बंद करना, संवर्धित यूरेनियम का भंडार कम करना और अरक में भारी जल रिएक्टर का विकास रोकना शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं