विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

ईरान ने फिर किए बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण : सरकारी मीडिया

ईरान ने फिर किए बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण : सरकारी मीडिया
तेहरान: ईरान ने आज कहा कि उसके सशस्त्र बलों ने 'प्रतिरोधक ताकत' और अपनी क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ खतरों का मुकाबला करने की अपनी पूर्ण तैयारी प्रदर्शित करने के लिए नई बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

सरकारी संवाद समिति इरना के माध्यम से यह घोषणा की गई है, जिसमें सैन्याभ्‍यास का विवरण दिया गया है। इस अभ्‍यास के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से बैलेस्टिक मिसाइलें दागी गईं।

अमेरिका ने जनवरी में ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर नए प्रतिबंध लगाए थे। उससे महज कुछ समय पहले ईरान के नए परमाणु कार्यक्रम को लेकर अलग प्रतिबंध लगाए गए थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com