विज्ञापन
This Article is From May 24, 2014

बैंक धोखाधड़ी मामले में ईरान के अरबपति को फांसी दी गई : रिपोर्ट

तेहरान:

ईरान में 2.60 अरब डॉलर के बैंक घोटाला मामले में दोषी पाए गए एक अरबपति व्यवसायी को शनिवार को फांसी दे दी गई। यह 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद से हुआ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।

सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि अधिकारियों ने माहाफरीद अमीर खोसरावी उर्फ अमीर मंसौर अरिया को तेहरान के उत्तर में स्थित एविन कारावास में फांसी दी गई।

चैनल के मुताबिक ईरान की सुप्रीम कोर्ट ने अमीर के मृत्युदंड को बरकरार रखा था, जिसके बाद उसे फांसी दी गई। उसे ईरान की शीर्ष वित्तीय संस्थाओं में शामिल बैंक सादेरात से ऋण लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के मामले में दोषी पाया गया था।

ईरानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह बैंक घोटाला 2007 में शुरू हुआ था। इस मामले में कुल 39 लोगों को दोषी ठहराया गया है। इनमें से चार को मृत्युदंड, दो को आजीवन कारावास और शेष को 25 वर्ष तक के कारावास की सजा दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान में फांसी, बैंक धोखाधड़ी, ईरानी अरबपति, Iran Billionaire, Iran Death Sentence, Iran Bank Fraud
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com