विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2018

ईरान ने महिला से बलात्कार के नौ दोषियों को दी फांसी

सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस महीने की शुरुआत में सजा की पुष्टि कर दिए जाने के बाद उन्हें फांसी दी गई.

ईरान ने महिला से बलात्कार के नौ दोषियों को दी फांसी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: ईरानी मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि एक महिला से बलात्कार के दोषी नौ लोगों को फांसी दे दी गई. ‘अरमान’ अखबार ने रविवार को खबर दी कि दक्षिणी फार्स प्रांत में दोषी शख्स महिला के घर में जबरन घुस गए और उससे बलात्कार किया. हालांकि, अखबार ने यह नहीं बताया कि यह घटना कब हुई. सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस महीने की शुरुआत में सजा की पुष्टि कर दिए जाने के बाद उन्हें फांसी दी गई.

‘अरमान’ ने प्रांत के मुख्य न्यायाधीश के हवाले से कहा कि महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों ने दोषियों को मौत की सजा दी. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि ईरान दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां मौत की सजा बड़े पैमाने पर दी जाती है. उन्होंने ईरान से मौत की सजा का प्रावधान खत्म करने की अपील की है. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com