विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2015

अमेरिका : आईफोन ऐप ने शातिर महिला चोर को पकड़वाया

अमेरिका : आईफोन ऐप ने शातिर महिला चोर को पकड़वाया
सांकेतिक तस्वीर
वाशिंगटन: अमेरिका में एक व्यक्ति ने अपने आईफोन के ऐप और सर्विलांस कैमरे की मदद से एक चोर को उसके घर जाकर पकड़ लिया।

एबीसी न्यूज के मुताबिक, साल्ट लेक शहर में 25 वर्षीय ब्रायन वेज ने अपने फोन में मौजूद सर्विलांस ऐप (नेस्ट कैम) को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ दिया। यह ऐप गति व ध्वनि का पता लगाता है और घर में लगे कैमरे के जरिए फुटेज रिकॉर्ड करता है।

वेज अपनी कार से कई जगहों की सैर कर जब घर लौटे तो देखा कि सभी कमरों की बत्तियां जल रही हैं। वह बाहर की ओर भागे और ऐप के जरिए कैमरे में फुटेज देखे। उन्होंने कहा, 'फुटेज में मैंने देखा कि एक महिला दरवाजे पर सिर रखकर 'हेलो हेलो' कह रही है... मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।'

पुलिसकर्मी का जवाब मिलने तक फुटेज में दिखा कि संदिग्ध व्यक्ति घर से कीमती सामान लेकर भागने को है। पुलिस ने बताया कि वेज के सर्विलांस ऐप की मदद से चोरी करने वाली महिला किस्ता दिन्नेत (38) के घर का पता चला। महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, आईफोन ऐप, सर्विलांस कैमरा, चोर, IPhone App, Burglar, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com