विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

चोटिल घुटने के कारण अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई : साइना नेहवाल

चोटिल घुटने के कारण अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई : साइना नेहवाल
सायना नेहवाल
  • अपने दायें घुटने में सूजन को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया
  • घुटने में दर्द था और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पायी
  • मुझे मूवमेंट में काफी दिक्कत हो रही थी और दर्द भी हो रहा था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने दायें घुटने में सूजन को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण कोर्ट पर उनकी मूवमेंट पर असर पड़ा.

दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी भारत की साइना अपने दूसरे लीग मैच में दुनिया की 61वें नंबर की उक्रेन की खिलाड़ी मारिया यूलितिना के खिलाफ 18-21 19-21 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

साइना ने कहा, ‘‘मेरे घुटने में दर्द था और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पायी. पैर पर काफी पट्टी बंधी थी और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. मुझे मूवमेंट में काफी दिक्कत हो रही थी और दर्द भी हो रहा था. यह दिल तोड़ने वाली हार है. मुझे काफी बुरा लग रहा है.’’ साइना के अनुसार उन्हें यह चोट ओलिंपिक से पहले ट्रेनिंग के दौरान लगी थी और यह मैच के दौरान बदतर होती गई.

उन्होंने कहा, ‘‘यह ओलिंपिक से ठीक पहले हुआ. लगभग डेढ़ हफ्ते पहले. यह ट्रेनिंग के दौरान हुआ और यहां आने के बाद चोट बढ़ गई.’’ साइना ने कहा कि वह अच्छी तरह मूव नहीं कर पाई लेकिन उन्होंेने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय विरोधी खिलाड़ी को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छा खेली लेकिन मैं कोर्ट पर मूव नहीं कर पा रही थी. मैंने सुधार का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सकी.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक, साइना नेहवाल, सायना नेहवाल, रियो ओलंपिक 2016, Rio Olympic 2016, Rio Olympics, Saina Nehwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com