इंफोसिस कर्मचारी राघवेंद्र गणेशन ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए धमाकों के बाद से ही लापता हैं
नई दिल्ली:
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए बम धमाकों के बाद से राघवेंद्र गणेशन नाम के एक भारतीय लापता हैं। भारतीय दूतावास इंफोसिस में कार्यरत गणेशन से संपर्क स्थापित करने की कोशिश में जुटा है, हालांकि अब तक उनका पता नहीं चल पाया है।
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि उनका मंत्रालय गणेशन का पता लगाने की भरसक कोशिश कर रहा है। उन्होंने साथ ही बताया कि उन्होंने राघवेंद्र की मां से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके बेटे को ढूंढ़ने की हर कोशिश की जाएगी।
वहीं सूचना प्रद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस ने कहा, 'एक कर्मचारी को छोड़कर हम अपने अन्य सभी कर्मचारियों से संपर्क में हैं। हम लापता कर्मचारी के परिवार के साथ संपर्क में हैं और अपने इस कर्मचारी का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए ब्रसेल्स स्थित भारतीय दूतावास और वहां के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हैं।'
सुषमा स्वराज ने साथ ही ट्वीट में बताया कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में घायल हुए जेट एयरवेज के दो सदस्यों की सेहत में अच्छी सुधार हो रही है।
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि उनका मंत्रालय गणेशन का पता लगाने की भरसक कोशिश कर रहा है। उन्होंने साथ ही बताया कि उन्होंने राघवेंद्र की मां से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके बेटे को ढूंढ़ने की हर कोशिश की जाएगी।
We are doing our best to locate Raghavendran Ganesh. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 23, 2016
I hv spoken to Raghavendran's mother Mrs Annapoorni. /1 pic.twitter.com/9M1qlKkVVH @arvindram77
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 23, 2016
बेल्जियम में भारत के राजदूत मंजीव पुरी ने एनडीटीवी को बताया, 'हम बीती शाम से ही (भारतीय) समुदाय के एक व्यक्ति से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं... हमें अब तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है और यह चिंता का विषय हैं।' उन्होंने कहा कि गणेशन के0 दोस्त और दूसरे जानने वाले लोग भी उनसे संपर्क की कोशिश कर रहे हैं।I assured her that we will spare no effort to locate her son in Brussels./2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 23, 2016
वहीं सूचना प्रद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस ने कहा, 'एक कर्मचारी को छोड़कर हम अपने अन्य सभी कर्मचारियों से संपर्क में हैं। हम लापता कर्मचारी के परिवार के साथ संपर्क में हैं और अपने इस कर्मचारी का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए ब्रसेल्स स्थित भारतीय दूतावास और वहां के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हैं।'
सुषमा स्वराज ने साथ ही ट्वीट में बताया कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में घायल हुए जेट एयरवेज के दो सदस्यों की सेहत में अच्छी सुधार हो रही है।
इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्री ने बताया कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर अब भी विमानों की आवाजाही शुरू नहीं हुई है। उन्होंने कहा, 'इसमें अभी कुछ और वक्त लगेगा। हम अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए जेट एयरवेज के साथ समन्वय में हैं।' उन्होंने बताया कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर फंसे सभी भारतीय यात्रियों को होटलों में ठहराया गया है।I have just spoken to Manjeev Puri our Ambassador in Brussels. He has informed me that Nidhi and Amit are both recovering well./2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 23, 2016
गौरतलब है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट जेट एयरवेज का हब है और धमाकों के वक्त एयरपोर्ट पर कंपनी के चार विमान मौजूद थे।The airport is still not open. This may take some time. We are coordinating with @jetairways on alternate plans to evacuate our citizens./3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 23, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं