पाकिस्तान में भी महंगाई की आग, LPG गैस प्रतिकिलो 43.96 रुपये महंगा, आलू-टमाटर थाली से दूर

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरो ने रिपोर्ट में कहा कि पिछले सप्ताह मुद्रास्फिति बढ़ने से टमाटर, आलू, घी, मटन और लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर सहित 22 वस्तुएं अधिक महंगी हो गई हैं.

पाकिस्तान में भी महंगाई की आग, LPG गैस प्रतिकिलो 43.96 रुपये महंगा, आलू-टमाटर थाली से दूर

पाकिस्तान में पिछले हफ्ते मुद्रास्फीति में 12.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (PBS) द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में मुद्रास्फीति में 12.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि मुद्रास्फीति की दर में पिछले हफ्ते 0.2 प्रतिशत दर्ज की गई है. इससे टमाटर, आलू, घी के दाम आसमान छू रहे हैं.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरो ने रिपोर्ट में कहा कि पिछले सप्ताह मुद्रास्फिति बढ़ने से टमाटर, आलू, घी, मटन और लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर सहित 22 वस्तुएं अधिक महंगी हो गई हैं.

साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, एलपीजी के एक घरेलू सिलेंडर की कीमत में 43.96 रुपये प्रति किलो, घी की कीमतों में 2.99 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई, जबकि मटन की कीमतों में 4.58 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है.

इस बीच, उपयोगिता स्टोर पर विभिन्न वस्तुओं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं, खाना पकाने के तेल की कीमत 14 रुपये की वृद्धि के बाद 110 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जियो न्यूज के मुताबिक, घी की कीमत 15 रुपये बढ़कर 49 रुपये प्रति किलो हो गई है. दो किलो वाशिंग पाउडर की कीमत भी 10 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये कर दी गई है, जबकि 100 ग्राम बॉडी लोशन की कीमत में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. संबंधित अधिकारियों ने कहा कि खुले बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी का असर यूटिलिटी स्टोर्स पर भी पड़ा है.