विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2013

भारत-पाक के बीच जारी तनाव के कारण जल वार्ता स्थगित

इस्लामाबाद: नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए इस्लामाबाद में 28-29 जनवरी के दौरान निर्धारित दोनों देशों के जल सचिवों की बातचीत स्थगित कर दी गई।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘वार्ता स्थगित कर दी गई है। वार्ता के लिए नई तारीखों का फैसला किया जाना अभी बाकी है।’ सूचना देने वाले अधिकारी ने बातचीत के स्थगित होने की वजह नहीं बताई।

इस बातचीत में दोनों देशों के बीच तुलबुल नौवहन परियोजना-वुलर बांध के विषय पर चर्चा होनी थी।

पाकिस्तानी मीडिया के कुछ धड़ों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि बातचीत रद्द होने का कारण दोनों देशों के बीच हाल में शुरू हुआ तनाव है।

हालांकि दिल्ली से आई खबरों में कहा गया कि यह फैसला भारत के जल संसाधन सचिव डीवी सिंह के सेवानिवृत्ति से जुड़ा हुआ है। सिंह इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त होंगे।

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में कई बार संघर्ष हुए और दो भारतीय सैनिक मारे गए एवं उनके शरीर बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिए गए। इससे उपजे तनाव की वजह से, यह दूसरी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता है, जिसे स्थगित कर दिया गया।

पाकिस्तान का कहना है कि इस संघर्ष में उसके तीन सैनिकों की हत्या कर दी गई।

इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम ने आगरा में एक व्यापार बैठक में शामिल होने के लिए की जाने वाली अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक तनाव, जल वार्ता, Talks On Water, India - Pak Relations, भारत-पाक संबंध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com