विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2011

पाक के साथ हेडली के खुलासों को उठाएगा भारत

नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता में भारत का मुख्य एजेंडा आतंकवाद होगा। साथ ही इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के आतंकवादी संगठनों से साठगांठ का मुद्दा भी उठाया जाएगा। कृष्णा ने यह भी कहा कि अदन की खाड़ी में दोनों देशों की नौसेना के जहाजों में कथित टकराव की घटनाओं से वार्ता प्रभावित हो सकती है। ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने दोनों पक्षों को बातचीत के दौरान धर्य बनाए रखने की सलाह दी। विदेश सचिव निरुपमा राव 23-25 जून के बीच इस्लामाबाद में होंगी, जहां वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर से कश्मीर सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगी। म्यांमार की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कृष्णा ने कहा, "निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ बातचीत में आतंकवाद हमारा मुख्य मुद्दा है। इस खतरे से दृढ़तापूर्वक और पारदर्शिता के साथ निपटने की जरूरत है।" अमेरिका स्थित शिकागो की अदालत में लश्कर ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के खुलासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "हेडली ने जो भी खुलासे किए हैं, उन्हें पाकिस्तान के साथ वार्ता में उठाया जाएगा और इस पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी।" बातचीत के दौरान दोनों पक्षों द्वारा धैर्य बनाए रखने पर बल देते हुए उन्होंने कहा, "हमें धैर्यवान, यथार्थवादी और सकारात्मक होने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने भी कई मौकों पर कहा है कि दक्षिण एशिया में शांति और समृद्धि आपस में जुड़े हैं।" विदेश मंत्री ने अदन की खाड़ी में भारतीय और पाकिस्तानी जहाजों के बीच टकराव पर नाखुशी जताई और कहा, "एक तरफ हम सम्बंधों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं वार्ता में बाधक बन सकती है। दोनों देशों में जो भी मतभेद हैं, उन्हें दूर करने की आवश्यकता है।" पाकिस्तान में मुम्बई हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे की स्थिति पर निराशा जताते हुए कृष्णा ने कहा, "हमारी सुनवाई (एक मात्र जिंदा बचे आतंकवादी अजमल कसाब के खिलाफ) पूरी हो चुकी है। बस एक अपील सर्वोच्च न्यायालय में बची है। लेकिन पाकिस्तान में मुकदमे की सुनवाई शुरू भी नहीं हुई। यह निराशाजनक है।" कृष्णा ने कहा कि पाकिस्तान के इनकार के बावजूद भारत पाकिस्तान में शरण ले रखे दाऊद इब्राहिम सहित अन्य भारतीयों के प्रत्यर्पण के लिए कोशिश जारी रखेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक, हेडली, भारत