विज्ञापन
This Article is From May 30, 2011

पाक को भगोड़ों की 'नई सूची' दो हफ्ते में

नई दिल्ली: भारत 50 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की सूची में हुई गलतियों के बारे में पाकिस्तान को उस समय औपचारिक रूप से अवगत कराएगा जब वह दो हफ्ते के भीतर उसे दुरुस्त की गई सूची सौंपेगा। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि सूची में दो गलतियां पाए जाने के बाद सीबीआई, राष्ट्रीय जांच एजेंसी तथा अन्य एजेंसियां पूरी सूची की समीक्षा कर रही हैं। भारत पाकिस्तान को त्रुटि के बारे में औपचारिक रूप से बतायेगा और दो हफ्ते के भीतर दुरुस्त की गई सूची सौंपेगा। यह सूची पाकिस्तान को मार्च में गृह सचिव स्तर की वार्ता के दौरान सौंपी गई थी। बहरहाल यह पाया गया कि सूची में जिन व्यक्तियों का नाम दर्ज है, उनमें से एक मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र में रह रहा था जबकि दूसरा महानगर की जेल में बंद था। अधिकारी ने बताया कि इस सूची में त्रुटि के संबंध में पाकिस्तान ने अभी तक भारत से कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा है। केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम पहले ही इस गलती की जिम्मेदारी ले चुके हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और जांच एजेंसियों से कहा है कि वह प्रत्येक तीन माह बाद वांछित लोगों की अपनी सूची को अद्यतन करें और इस बारे में केन्द्र को सूचित करें ताकि भविष्य में इस तरह की गलती को टाला जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाक, भगोड़ों की सूची
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com