नई दिल्ली:
भारत ने पाकिस्तान से बेसुरा राग अलापने से बाज आने को कहा क्योंकि उसकी वजह से दोनों देशों के बीच सतत और गंभीर वार्ता का माहौल नहीं बन पा रहा है। इसे पाकिस्तान के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हमने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति की रिपोर्ट जल युद्ध से बचाव: पानी का अभाव और अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए मध्य एशिया का बढ़ता महत्व पर टिप्पणी देखी है। उन्होंने कहा, भारत ने सिंधु जल संधि के प्रावधानों का हमेशा ही यहां तक कि जब दोनों देशों के बीच गंभीर वैमनस्य पैदा हो गया, तब भी पालन किया। प्रवक्ता ने कहा, जब हम दोनों देशों के बीच फिर से संबंधों को बहाल करने की दिशा में काम कर रहे हैं तो ऐसे में यह महत्वपूर्ण है हम ऐसे राग न अलापें जो समग्र, सतत और गंभीर वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाने में बाधक हों।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बेसुरा राग, पाकिस्तान