Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि आगामी 15-17 जनवरी तक भारत में होने वाली बैठक में सीमा मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियू वेइमिन ने कहा कि सीमा मुद्दे पर हो रही इस बातचीत के लिए चीन के स्टेट काउंसलर दाई बिंगगुओ और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन अपने-अपने प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करेंगे। इस मुद्दे पर दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच यह 15वीं बैठक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दोनों देशों ने 1980 के दशक में सीमा मुद्दों पर बातचीत शुरू की थी।
सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए दोनों देशों ने वर्ष 1993 और 1996 में दो समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं