विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2013

पाकिस्तान ने कहा, कश्मीर पर भारत का बयान 'दुर्भाग्यपूर्ण'

पाकिस्तान ने कहा, कश्मीर पर भारत का बयान 'दुर्भाग्यपूर्ण'
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने कहा है कि कश्मीर विवाद भारत के साथ एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और यह 'दुर्भाग्यपूर्ण' है कि भारतीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर को अपने देश का अभिन्न अंग बताता है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की जम्मू-कश्मीर के बारे में की गई टिप्पणी पर ‘निराशा’ व्यक्त की। बयान में कहा गया है, कश्मीर विवाद दोनों देशों के बीच प्रमुख अनसुलझा मुद्दा है।

बयान के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताता रहता है, जबकि वास्तविकता निश्चित रूप से कुछ और है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कश्मीर मामले में अमेरिकी हस्तक्षेप का आग्रह करने के बाद सलमान खुर्शीद ने साफ तौर पर कहा था कि किसी को भी जम्मू-कश्मीर पर सवाल नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि यह भारत का अभिन्न अंग है।

खुर्शीद ने कहा था, इस पर सवाल उठाना समय की बर्बादी होगी चाहे वह कोई भी हो और कितनी भी बड़ी हस्ती हो। उन्होंने कहा था कि कश्मीर द्विपक्षीय मसला है जैसी कि दोनों पक्षों में सहमति हुई है। कश्मीर पर शरीफ की टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से बुधवार को होने वाली उनकी मुलाकात से पूर्व आई है। शिमला समझौते का नाम लिए बिना विदेश कार्यालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का सदस्य होने के नाते भारत को कश्मीर पर सुरक्षा परिषद के अनेक प्रस्तावों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर मुद्दा, भारत-पाक संबंध, कश्मीर विवाद, नवाज शरीफ, सलमान खुर्शीद, Kashmir Issue, Kashmir Dispute, Indo-Pak Relation, Nawaz Sharif, Salman Khurshid