जनवरी 2015 में अग्नि 5 मिसाइल का सफल परीक्षण (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
भारत के परमाणु कार्यक्रम को विकासशील देशों में सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक बताते हुए अमेरिका स्थित एक थिंक टैंक ने कहा है कि 2014 के अंत तक भारत के पास पर्याप्त मात्रा में हथियार बनाने योग्य प्लूटोनियम था और परमाणु हथियारों की अनुमानित संख्या 75 से 125 थी।
इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हालांकि हथियार बनाने योग्य प्लूटोनियम के स्टॉक से भारत द्वारा बनाये गए परमाणु हथियारों की संख्या वास्तव में इससे कम होगी। जब परमाणु हथियार बनाने में प्लूटोनियम की मात्रा और इसके भंडार पर गौर करते हैं तब यह कहना व्यवहारिक होगा कि हथियार बनाने योग्य यूरेनियम के भंडार का केवल 70 प्रतिशत ही परमाणु हथियार में उपयोग किया गया होगा।’
डेविड आलब्राइट और सेरेना केल्हर वेरगांटिनी ने कहा, ‘परमाणु हथियार बनाने योग्य प्लूटोनियम से 2014 के अंत तक करीब 97 हथियार बनाने का अनुमान है जो 77 से 123 की संख्या के दायरे में हो सकता है। इन हथियार की संख्या मोटे अनुमान में 100 हो सकती है जो 75 से 125 परमाणु हथियारों के दायरे में होगी।’
इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हालांकि हथियार बनाने योग्य प्लूटोनियम के स्टॉक से भारत द्वारा बनाये गए परमाणु हथियारों की संख्या वास्तव में इससे कम होगी। जब परमाणु हथियार बनाने में प्लूटोनियम की मात्रा और इसके भंडार पर गौर करते हैं तब यह कहना व्यवहारिक होगा कि हथियार बनाने योग्य यूरेनियम के भंडार का केवल 70 प्रतिशत ही परमाणु हथियार में उपयोग किया गया होगा।’
डेविड आलब्राइट और सेरेना केल्हर वेरगांटिनी ने कहा, ‘परमाणु हथियार बनाने योग्य प्लूटोनियम से 2014 के अंत तक करीब 97 हथियार बनाने का अनुमान है जो 77 से 123 की संख्या के दायरे में हो सकता है। इन हथियार की संख्या मोटे अनुमान में 100 हो सकती है जो 75 से 125 परमाणु हथियारों के दायरे में होगी।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत का परमाणु कार्यक्रम, अमेरिकी थिंक टैंक, हथियार बनाने योग्य प्लूटोनियम, परमाणु हथियार, India's Nuclear Programme, Developing Nations, US Report, US-based Think-tank, Weapon-grade Plutonium, Atomic Weapons