विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2013

भारत के आरोप बेबुनियाद और दुर्भाग्यपूर्ण : हिना

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की हत्या और फिर उनका सिर काटे जाने में पाकिस्तानी सेना का हाथ होने से पाकिस्तान ने बुधवार को इनकार किया। पाकिस्तान ने भारत के आरोप को 'निराधार' कह कर खारिज करते हुए मामले की तीसरे पक्ष से जांच कराने का सुझाव दिया।

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने एक टीवी चैनल पर कहा कि पुंछ जिले में ऐसी किसी घटना होने को पाकिस्तान पूरी तरह से खारिज करता है।

उन्होंने कहा, "हम कहते हैं कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है। यदि हमारी जांच पर्याप्त रूप से उचित नहीं है तो हम संयुक्त राष्ट्र से जांच के लिए कह सकते हैं।"

उल्टे उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को भारतीय सैनिकों ने एक पाकिस्तानी सैनिक को मार गिराया।

उन्होंने कहा "आप जानते हैं कि जिस तरह का दावा आज किया जा रहा है ठीक इसी तरह की एक घटना तीन दिनों पहले घटी थी जिसमें हमारे एक जवान की हत्या कर दी गई थी।"

विदेश मंत्री ने उस घटना की जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवान की हत्या किए जाने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि इस तरह से जवाब देना पाकिस्तान की नीति में नहीं है। हम मानते हैं कि हम एक जिम्मेदार देश हैं और भारत भी जिम्मेदार देश है।

खार ने कहा कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करना चाहता है और इसका सम्मान करने का हमारा लंबा इतिहास रहा है।

खार ने कहा कि भारतीय सेना इस घटना की जांच करे, क्योंकि यह 600 मीटर भीतर भारतीय सीमा में घटी है। उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी जांच कर सकते हैं और असल में क्या हुआ इसका पता लगाने के लिए एक दूसरे का सहयोग कर सकते हैं। खार ने कहा कि ऐसी घटनाओं को शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक सैनिक, सीमा पर गोलीबारी, भारतीय सैनिकों की हत्या, हीना रब्बानी खार, Hina Rabbani Khar, Indian Jawans Killed, Pakistan, Jammu And Kashmir, Two Soldiers Killed Near LOC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com