
लंदन:
ब्रिटेन में काम करने वाले यूरोपीय संघ के बाहर के अवैध प्रवासियों में बांग्लादेशी और फिलस्तीनी नागरिकों के बाद भारतीय तीसरे सबसे बड़े समूह हैं. एक ताजा आधिकारिक आंकड़े में यह दावा किया गया है. ब्रिटेन के गृह कार्यालय के वीजा सूचना के मुताबिक समझा जाता है कि करीब 2,782 भारतीय ब्रिटेन में अवैध रूप से काम कर रहे हैं, जबकि बांग्लादेश के 3,574 और फिलस्तीन के 3,568 लोग हैं. अवैध चीनी प्रवासियों की संख्या करीब 1,310 है.
यूके बार्डर एजेंसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी रॉब व्हाइटमैन ने 'द टाइम्स' को बताया कि हजारों अवैध लोगों को वापस भेजने के लिए सरकार के पास संसाधन या राजनीतिक क्षमता नहीं है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यूके बार्डर एजेंसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी रॉब व्हाइटमैन ने 'द टाइम्स' को बताया कि हजारों अवैध लोगों को वापस भेजने के लिए सरकार के पास संसाधन या राजनीतिक क्षमता नहीं है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं