दुबई:
हज करने सऊदी अरब आए 19 भारतीयों की अब तक मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक भारत से हज करने 61, 847 भारतीय आ चुके हैं। उनमें से 19 की मौत हो गई है। जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अनुसार भारत से यहां अभी तक आए भारतीय हजयात्रियों में से 27,487 मक्का में और 34,345 मदीना में हैं। वाणिज्य दूतावास के एक बयान में कहा गया है, अब तक 19 हजयात्रियों की मौत हो गई है। उनमें से 15 भारतीय हज समिति से और चार निजी टूर ऑपरेटरों के माध्यम से आए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हज, सऊदी अरब, भारतीय, मौत