बीजिंग:
चीन ने कहा है कि वह दो भारतीय व्यापारियों को गैर-कानूनी तौर पर बंधक बनाने के मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में पांच आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है। चीन ने इस बात से इनकार किया है कि भारतीय व्यापारियों की पैरवी करने गए भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक अफसर से कोई ज्यादती की गई।
भारत का आरोप है कि जब भारतीय अधिकारी एस बालाचंद्रन यिवू शहर में बंधक दोनों भारतीय व्यापारियों को छुड़ाने गए, तो वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
इसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। वहां भी उन्हें डायबिटीज की दवा नहीं लेने दी गई, जिससे वह बेहोश हो गए। ये मामला उन भारतीय व्यापारियों से जुड़ा है, जिन्होंने चीन के अपने व्यापारिक सहयोगियों को उनका बकाया नहीं दिया है जिसके बाद इन लोगों ने उन्हें नजरबंद कर लिया।
भारत का आरोप है कि जब भारतीय अधिकारी एस बालाचंद्रन यिवू शहर में बंधक दोनों भारतीय व्यापारियों को छुड़ाने गए, तो वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
इसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। वहां भी उन्हें डायबिटीज की दवा नहीं लेने दी गई, जिससे वह बेहोश हो गए। ये मामला उन भारतीय व्यापारियों से जुड़ा है, जिन्होंने चीन के अपने व्यापारिक सहयोगियों को उनका बकाया नहीं दिया है जिसके बाद इन लोगों ने उन्हें नजरबंद कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Indian Traders Trapped In China, चीन में बंधक बने भारतीय व्यापारी