विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2013

लंदन घूमने गई भारतीय किशोरी लापता, पुलिस तलाश में लगी

लंदन घूमने गई भारतीय किशोरी लापता, पुलिस तलाश में लगी
लंदन: ब्रिटेन में अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियां बिताने आई 17 वर्षीय एक किशोरी लापता हो गई तथा पुलिस ने जनता से उसके बारे में सूचना देने की अपील की है।

ईमान शाह को ब्रिटेन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के बाद 10 जून की शाम स्वदेश रवाना होना था। लेकिन वह उस समय अपनी मां से बिछड़ गई जब वे ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर खरीदारी कर रही थीं। उसके बाद से उसे नहीं देखा गया है।

मेट्रोपालिटन पुलिस ने एक अपील में कहा, ‘‘गुमशुदगी समझ से बाहर है और अधिकारी उसका जल्द से जल्द पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।’’ अपील में कहा गया है, ‘‘ईमान पांच फुट और तीन इंच लंबी है। वह छरहरी है और उसके बाल भूरे रंग के हैं। जब उसे आखिरी बार देखा गया तो उसने काले रंग की मानचेस्टर यूनाइटेड की लोगो वाली जैकेट और भूरे रंग की पैंट पहन रखी थी।’’

शाह परिवार ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के पास मार्बल आर्क स्थित पांच सितारा मैरियट होटल में ठहरा हुआ है। ईमान के लापता होने पर उसके परिवार के सदस्य उसकी तलाश में भागकर होटल गए लेकिन वह वहां भी नहीं मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईमान शाह, लंदन में लापता, भारतीय लड़की लापता, Imaan Shah, Indian Girl Missing, London
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com