कतर की राजधानी में एक महिला टीचर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्टून को फेसबुक पर पोस्ट करने पर कथित तौर पर नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।
अखबार 'पेनिनसुला डेली' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते हुई इस घटना की वजह से प्रवासी भारतीय समुदाय के एक धड़े के बीच एक बड़ा विवाद पैदा हो गया है। उनका कहना है कि उस कार्टून से मोदी का अपमान हुआ है। कार्टून में मोदी की तस्वीर पर काली और सफेद धारी वाले एक कुत्ते को पेशाब करते हुए दिखाया गया है।
महिला टीचर जो खुद भारतीय हैं, ने कहा कि यह कार्टून सोशल मीडिया में लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा था और उन्होंने भी उसे अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया।
एमईएस इंडियन स्कूल की इस टीचर के हवाले से अखबार ने कहा, 'न तो मैंने इसे बनाया है और न ही मोदी के अपमान के इरादे से पोस्ट किया।' रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर को शुरू में प्रबंधन द्वारा जांच के लिए तीन दिनों के लिए निलंबित किया गया। इस सप्ताह उसे इस्तीफा देने के लिए कहा गया और उन्होंने ऐसा ही किया।
उनके दोस्तों ने अखबार से कहा कि वह स्कूल के इस कदम से काफी आहत हैं, क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिली हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं