विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2014

'प्रेमी' से मिलने के लिए फर्जी पासपोर्ट पर पाकिस्तान पहुंची भारतीय युवती

लाहौर:

पाकिस्तान ने उस भारतीय युवती को वापस भेज दिया गया जो फर्जी पासपोर्ट के सहारे अपने प्रेमी से मिलने के लिए दोहा से लाहौर पहुंच गई थी।

गुजरात की रहने वाली नागिता रमेश गुरुवार को दोहा से लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी। वह मुल्तान शहर में रहने वाले अजहर नामक युवक के पास आई थी। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिये नागिता और अजहर के बीच प्रेम परवान चढ़ा था।

आव्रजन विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'वह सुबह की उड़ान से यहां पहुंची थी। उसके दस्तावेजों की जांच करने के बाद हमने उसे हिरासत में लिया और फिर दोहा भेज दिया।' उसने जांच अधिकारियों से बताया कि वह अजहर से प्रेम करती है और इस्लाम स्वीकार करना चाहती है।

उसके फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर निमरा नाम दर्ज था। अजहर उसे लेने के लिए हवाई अड्डे पहुंचा था और जांच अधिकारियों ने उससे भी पूछताछ की। बाद में उसे मुल्तान जाने दिया गया।

इस्लामाबाद में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में उन्हें आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नागिता रमेश, लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अजहर, फर्जी पासपोर्ट, Nagita Ramesh, Lahore Airport, Azhar, Fake Passport