
गत 29 दिसंबर को यहां नृशंस हमले का शिकार हुए 20 वर्षीय भारतीय छात्र की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन उस पर इलाज का सही असर हो रहा है। पीड़ित के भाई ने यह जानकारी दी है।
रविवार को तड़के करीब 4.15 बजे (स्थानीय समयानुसार) मनराजविन्दर सिंह अपने दो दोस्तों के साथ प्रिसेज ब्रिज के पूर्व में स्थित एक फुटपाथ के पास खड़ा था तभी अफ्रीकी रंगरूप वाले आठ पुरुष और एक महिला उसके पास आए।
पुलिस ने अपने एक बयान में बताया कि गिरोह ने तीनों पर हमला किया और उनके मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।
सिंह यहां के क्रैंबिज कॉलेज में अकाउंट का छात्र है। उसे एल्फ्रेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे आईसीयू में रखा गया है। इससे पहले सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसका एक ऑपरेशन किया गया था।
पीड़ित के भाई यादविंदर सिंह ने कहा कि उसका भाई अब भी कोमा में है, लेकिन उस पर इलाज का असर हो रहा है।
उसने कहा, वह खतरे से बाहर नहीं है, लेकिन उस पर दवाओं का असर दिखाई दे रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं