विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2024

"यह युद्ध का समय नहीं..." : PM मोदी का ऑस्ट्रिया के चांसलर नेहमर के सामने पुतिन के लिए 'मैसेज'

पीएम मोदी ने कहा, ''दोनों देशों की युवा शक्ति और विचारों को कनेक्ट करने के लिए 'स्टार्टअप ब्रिज' को गति दी जाएगी. मोबिलिटी और माइग्रेशन पार्टनरशिप पर पहले से समझौता हुआ है.

"यह युद्ध का समय नहीं..." : PM मोदी का ऑस्ट्रिया के चांसलर नेहमर के सामने पुतिन के लिए 'मैसेज'
वियना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया के दौर पर हैं. यहां वियना के फेडरल चांसरी में उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने चांसलर नेहमर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संकट और आतंकवाद की कड़ी निंदा की.

पीएम मोदी ने कहा, ''मैं गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए चांसलर नेहमर का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे खुशी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे ऑस्ट्रिया आने का अवसर मिला. मेरी ये यात्रा ऐतिहासिक भी है और विशेष भी है. 41 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है.

ये भी सुखद संयोग है कि ये यात्रा उस समय हो रही है, जब हमारे आपसी संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं. लोकतंत्र और 'रूल ऑफ लॉ' जैसे मूल्यों में साझा विश्वास, हमारे संबंधों की मजबूत नींव है. आज मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई. हमने आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को स्ट्रैटजिक दिशा प्रदान की जाएगी. आने वाले दशक के लिए सहयोग का खाका तैयार किया गया है. ये केवल आर्थिक सहयोग और निवेश तक सीमित नहीं है.''

पीएम मोदी ने कहा, ''दोनों देशों की युवा शक्ति और विचारों को कनेक्ट करने के लिए 'स्टार्टअप ब्रिज' को गति दी जाएगी. मोबिलिटी और माइग्रेशन पार्टनरशिप पर पहले से समझौता हुआ है. यह लीगल माइग्रेशन और कुशल कार्यबल की आवाजाही में सहयोग देगा. सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थाओं के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाएगा.

मैंने और चांसलर नेहमर ने विश्व में चल रहे विवादों, चाहे यूक्रेन में संघर्ष हो या पश्चिम एशिया की स्थिति, सभी पर विस्तार में बात की है. मैंने पहले भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है, समस्याओं का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता. कहीं भी हो, मासूम लोगों के जान की हानि अस्वीकार्य है. भारत और ऑस्ट्रिया संवाद और कूटनीति पर बल देते हैं और इसके लिए हम साथ मिलकर हरसंभव मदद देने के लिए तैयार हैं."

उन्होंने कहा, ''हम दोनों आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं. हम सहमत हैं कि ये किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इसको किसी तरह भी जस्टिफाई नहीं किया जा सकता. हम संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में रिफॉर्म के लिए सहमत हैं, ताकि उन्हें समकालीन और इफेक्टिव बनाया जाए. आने वाले महीनों में ऑस्ट्रिया में चुनाव होंगे. मैं लोकतंत्र की जननी और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के लोगों की ओर से चांसलर नेहमर और ऑस्ट्रिया के लोगों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com