विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक पर 95 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप

भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक पर 95 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर
वॉशिंगटन: अलबामा में भारतीय मूल के 48 वर्षीय एक अमेरिकी चिकित्सक पर बिना जरूरत के स्वास्थ्य परीक्षण करने और मरीज को दवाएं लिखने के लिए 95 लाख डॉलर की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है.

अमेरिका के न्याय विभाग ने कहा कि शैलेन्द्र अग्रवाल नाम के चिकित्सक ने अपना गुनाह कबूल करने के लिए समानांतर रूप से याचिका दायर की और उसने 67 लाख डॉलर का जुर्माना देने के साथ ही हंट्सविले के टर्नर स्ट्रीट दक्षिण पश्चिम में स्थित अपने पूर्व क्लिनिक को कुर्क किए जाने पर भी सहमति जताई है.

उसकी समझौता याचिका के मुताबिक इससे पहले अग्रवाल ने मेडिकेयर को 28 लाख डॉलर और ब्लू क्रॉस को 45,843 डॉलर का पुनर्भुगतान किया था.

चिकित्सक ने अपनी व्यावसायिक सीमाओं से बाहर जाकर मरीज को नियंत्रित दवाएं सुझायी थीं, जो वैध नहीं है. इसके अलावा उसके ऊपर जुलाई 2012 में अस्पताल और ब्लू क्रॉस ब्लू शील्ड ऑफ अलबामा के साथ धोखाधड़ी करने का भी आरोप है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलबामा, भारतीय मूल का अमेरिकी डॉक्टर, शैलेन्द्र अग्रवाल, Ambama, Indian Origin US Doctor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com