विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

अमेरिका में बंदूकधारी ने बस चालक की हत्या कर बच्चे का अपहरण किया : रिपोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका में शस्त्र नियंत्रण कानून को लेकर चल रही बहस के बीच गोलीबारी की एक और घटना सामने आई है। अलबामा प्रांत में एक बंदूकधारी ने स्कूली बस पर गोलीबारी कर दी जिसमें चालक की मौत हो गई और उसने छह साल के बच्चे का अपहरण भी कर लिया।

‘डब्ल्यूएसएफए’ टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद एक व्यक्ति बस में चढ़ा और चालक को गोली मार दी तथा एक बच्चे को अपने साथ लेकर एक भूमिगत स्थान पर चला गया।

पुलिस बच्चे को मुक्त कराने के मकसद से इस बंदूकधारी के साथ एक पीवीसी पाइप के जरिये बातचीत कर रही है।

इस मामले पर पुलिस अभी कुछ ज्यादा जानकारी देने की स्थिति में नहीं है। घटनास्थल के आसपास के रास्तों को बंद कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलबामा प्रांत, बंदूकधारी, बच्चे का अपहरण, Child Abduction, Gunman, Alabama Province