विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

ज्यादा दिन किताब रखने पर जुर्माना, जेल की सजा सुना सकता है अमेरिकी पुस्तकालय

ज्यादा दिन किताब रखने पर जुर्माना, जेल की सजा सुना सकता है अमेरिकी पुस्तकालय
प्रतीकात्मक फोटो
ह्यूस्टन: अमेरिका के एक पुस्तकालय ने अपनी लापता पुस्तकों की करीब दो लाख डॉलर की लागत को वसूलने की कोशिश के तहत तय अवधि से अधिक पुस्तकें रखने वालों को जुर्माने और जेल की सजा देने का फैसला किया है.

यह कदम कई भुलक्कड़ लोगों को परेशानी में डाल सकता है. अलबामा में एथेंस-लाइमस्टोन पब्लिक लाइब्रेरी ने अपनी लापता पुस्तकों को फिर से पाने की कोशिशों के तहत एक अध्यादेश लागू करने का फैसला किया है जिसमें जुर्माना और संभावित जेल की अवधि का प्रावधान होगा.

शहर के एक अध्यादेश के अनुसार पुस्तकालय का कार्ड रखने वाला कोई व्यक्ति यदि सार्वजनिक पुस्तकालय से ली गई किसी सामग्री को नहीं लौटाता या मना कर देता है तो यह गैरकानूनी होगा. 'न्यूज कूरियर' की खबर के अनुसार अध्यादेश का उल्लंघन करने वाले किसी व्यक्ति पर 100 डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है. उसे 30 दिन तक की जेल की सजा सुनाई जा सकती है या दोनों सजा दी जा सकती हैं जिसका निर्णय म्यूनिसिपल जज के विवेक पर निर्भर करेगा.

पुस्तकालय निदेशक पॉल लॉरिटा के हवाले से अखबार ने लिखा कि अध्यादेश लागू करना जरूरी है क्योंकि लोग न केवल पुस्तकालय से किताबें चुरा रहे हैं बल्कि पुस्तकालय के अन्य ग्राहकों से भी पुस्तकें चोरी कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com