विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2020

ब्रिटेन में भारतीय मूल के सर्जन द्वारा बनाए गए सुरक्षित मास्क बांटे जा रहे नि:शुल्क

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक सर्जन और उनके सहकर्मी द्वारा बनाए गए नए सुरक्षित मास्क सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा योजना से संबंधित क्लिनिकों को नि:शुल्क बांटे जा रहे हैं.

ब्रिटेन में भारतीय मूल के सर्जन द्वारा बनाए गए सुरक्षित मास्क बांटे जा रहे नि:शुल्क
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक सर्जन और उनके सहकर्मी द्वारा बनाए गए नए सुरक्षित मास्क सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा योजना से संबंधित क्लिनिकों को नि:शुल्क बांटे जा रहे हैं जिससे कि कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ अनजाने में कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों से बीमारी के शिकार न हो सकें.

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 86 और लोगों की मौत, 6,337 नए मामले

स्टोक इन ट्रेंट स्थित रॉयल स्टोक यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. अजीत जॉर्ज ने अपने साथी कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ क्रिस कूल्सन के साथ मिलकर यह नया सुरक्षित मास्क बनाया है. यह मास्क अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा योजना से संबंधित क्लिनिकों को नि:शुल्क बांटा जा रहा है जिससे कि कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ अनजाने में कोरोना वायरस संक्रमित किसी रोगी के संपर्क में आकर खुद इस बीमारी के शिकार न बन सकें. यह मास्क एक तरह का उपकरण है. जॉर्ज ने कहा, ‘‘उपकरण को अवधारणा से इतनी जल्दी हकीकत बनते देखना बेहद रोमांचक है.''
 

प्राइवेट अस्पताल में भर रहे हैं मरीज, कोविड सेंटर्स हैं खाली

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com