विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

'आईएसआईएस समर्थक' बताकर भारतीय मूल के भाई-बहनों को विमान से जबरन उतारा : रिपोर्ट

'आईएसआईएस समर्थक' बताकर भारतीय मूल के भाई-बहनों को विमान से जबरन उतारा : रिपोर्ट
एयरलाइन प्रवक्ता ने कहा कि एक यात्री द्वारा चिंता जताने के बाद तीनों को विमान से उतारा गया था
लंदन: हिजाब पहनी दो लड़कियों सहित भारतीय मूल के तीन मुस्लिम भाई-बहनों ने दावा किया कि एक यात्री के उन पर आईएसआईएस का समर्थक होने का आरोप लगाने के बाद उन्हें लंदन में एक हवाई अड्डे पर विमान से उतारकर ब्रिटिश पुलिसकर्मियों द्वारा उनसे पूछताछ की गई.

मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि सकीना धारस (24), मरयम धारस (19) और अली धारस (21) पिछले सप्ताह स्टैंसटड से इतालवी शहर नेपल्स जाने के लिए ईजीजेट के विमान में सवार हुए थे. चालक दल का एक सदस्य उनके पास आया और बिना कोई स्पष्टीकरण दिए विमान से उतरने को कहा.

सकीना ने 'द इंडिपेंडेंट' और फेसबुक पोस्ट पर कहा कि उत्तर-पश्चिम लंदन के रहने वाले इन तीनों को विमान से उतारकर अधिकारियों द्वारा एक घंटे तक पूछताछ की गई. अधिकारियों ने उनसे सबसे पहले पूछा, 'क्या आप अंग्रेजी बोलते हैं?' एक अधिकारी ने उनसे पूछा, 'हमें आपसे बात करनी है. आपके विमान के एक यात्री ने दावा किया है कि आप तीनों आईएसआईएस के सदस्य हैं.' सकीना ने अधिकारी के हवाले से कहा कि उन्होंने आपके फोन पर अरबी में अल्हमदुल्लिलाह लिखा हुआ देखा.

इन लोगों ने जवाब में कहा, 'अव्वल तो यह कुरान यानी हमारी धार्मिक पुस्तक का हिस्सा है, इसलिए अगर हमने ऐसा किया भी तो इससे यह साबित नहीं होता कि हम किसी भी तरह से आईएसआईएस का हिस्सा हैं.' सकीना ने कहा कि हमने सुबह अपने फोन पर ऐसा कुछ नहीं किया, जिसका अरबी से दूर दूर तक कोई लेना देना हो और हम मूल रूप से भारतीय हैं इसलिए अरबी जुबान में बात तक नहीं कर पाते हैं.

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनसे लंबी पूछताछ की और उनके बारे में कोई संदेह न होने पर उन्हें विमान से यात्रा करने की इजाजत दी गई. उड़ान प्रवक्ता ने कहा कि एक यात्री द्वारा चिंता जताने के बाद तीनों को विमान से उतारा गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएसआईएस, भारतीय मुस्लिम भाई बहन, लंदन, ब्रिटेन, इस्लामिक स्टेट, विमान से उतारा, ईजीजेट, ISIS, Muslim Siblings London, London, Easyjet Flight, Forced Off Plane, EasyJet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com