विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2020

अमेरिका में भारतीय मूल की रिसर्चर की हत्या, जॉगिंग करते वक्‍त किया गया हमला

शर्मिष्ठा सेन (43) टेक्सास के प्लानो शहर में रहती थीं. एक अगस्त को चिशोल्म ट्रेल पार्क के पास जॉगिंग करते समय उन पर अचानक से हमला किया गया.

अमेरिका में भारतीय मूल की रिसर्चर की हत्या, जॉगिंग करते वक्‍त किया गया हमला
प्रतीकात्‍मक फोटो
ह्यूस्टन:

अमेरिका में भारतीय मूल की एक अनुसंधानकर्ता (Indian origin researcher) की हत्या (Murdered) कर दी गई. घटना के वक्त वह जॉगिंग कर रही थीं. पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, शर्मिष्ठा सेन (43) टेक्सास के प्लानो शहर में रहती थीं. एक अगस्त को चिशोल्म ट्रेल पार्क के पास जॉगिंग करते समय उन पर अचानक से हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई.डब्ल्यूएफएए डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार लीगेसी ड्राइव और मार्चमैन वे के पास क्रीक इलाके में एक राहगीर ने उनके शव को देखा.

भारतीय पेशेवरों को झटका - अब US फेडरल एजेंसियों में नहीं मिलेगी H-1B Visa पर नौकरी

फॉक्स4न्यूज की खबर के अनुसार शर्मिष्ठा फार्मासिस्ट और अनुसंधानकर्ता थीं जो कैंसर रोगियों के लिए काम करती थीं. उनके दो बेटे हैं. डलासन्यूज डॉट कॉम के अनुसार इस मामले में एक संदिग्ध को लूटपाट के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर के अनुसार उसकी पहचान 29 वर्षीय बकारी एबियोना मोनक्रीफ के तौर पर की गई है.एथलीट रह चुकीं शर्मिष्ठा हर सुबह चिशोल्म ट्रेल में दौड़ लगाती थीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com