कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के एक अमेरिकी व्यक्ति ने अपने वाहन से एक कार को जानबूझकर टक्कर मारी, जिससे कार में सवार छह किशोरों में से तीन की मौत हो गई और बाकी घायल हो गए, भारतीय मूल के व्यक्ति पर हत्या के कई आरोप लगाए गए हैं.
अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, कैलिफोर्निया के कोरोना शहर के निवासी अनुराग चंद्रा (42) को घटना के फौरन बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यह हादसा रविवार देर रात हुआ.
कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल के लेफ्टिनेंट डेविड योकले ने सोमवार को कहा, ‘‘यह जानबूझकर किया गया कृत्य है.''
न्यूयॉर्क पोस्ट ने उनके हवाले से बताया, ‘‘हमारी जांच में पता चला कि चंद्रा ने जानबूझकर कार को टक्कर मारी जिससे चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। यह जांच अब हिट-रन भिड़ंत के मामले से हत्या के मामले में बदल गई है.''
एनबीसी न्यूज के अनुसार, एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में दो लोगों की मौत हो गई. अभी यह पता नहीं चला है कि पीड़ितों ने सीट बेल्ट लगा रखी थीं या नहीं.
योकले ने हादसे के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं