विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2019

चाकू की नोक पर बलात्कार और लूट करने के लिये भारतीय मूल के व्यक्ति को ब्रिटेन में हुई जेल

महिला ने ब्रिटेन से बाहर अपने दोस्त को फोन पर आपबीती सुनाई जिसने पुलिस से संपर्क किया.

चाकू की नोक पर बलात्कार और लूट करने के लिये भारतीय मूल के व्यक्ति को ब्रिटेन में हुई जेल
प्रतीकात्मक फोटो
लंदन:

ब्रिटेन की एक अदालत ने दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में चाकू की नोक पर एक महिला से बलात्कार और लूट के लिये भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 15 साल जेल की सजा सुनाई है. आइस्लेवथ क्राउन अदालत ने दिलजीत ग्रेवाल को बलात्कार, यौन उत्पीड़न और चोरी का दोषी पाया और शुक्रवार को उसे 15 साल के लिये सलाखों के पीछे भेज दिया. सजा पूरी करने के बाद पांच साल तक उसपर नजर रखी जाएगी. अदालत को बताया गया कि किस तरह ग्रेवाल (28) इस साल अप्रैल में 30 वर्षीय महिला के हिलिगंडन स्थित घर गया और फिर चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी. 

ग्रेवाल निरंतर ढाई घंटे तक महिला के साथ मारपीट करता रहा और फिर उसका फोन चुराकर पैसे की मांग करने लगा. महिला ने उसे अपने बैग से पैसे निकालकर दे दिये, लेकिन वह फिर भी और पैसे के लिये उसके घर की छानबीन करता रहा. इसके बाद वह फरार हो गया. ग्रेवाल के जाने के बाद महिला ने ब्रिटेन से बाहर अपने दोस्त को फोन पर आपबीती सुनाई जिसने पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

मामले की जांच करने वाले अधिकारी ने मार्क पालमेर ने कहा, "मुझे यह भी उम्मीद है कि यह यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों को आगे आने के लिये प्रोत्साहित करेगा. साथ ही उन्हें यह विश्वास दिलाएगा कि अधिकारी इस प्रकार के अपराधों को गंभीरता से लेते हैं."
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: