विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

भारत में आस्ट्रेलिया की नई उच्चायुक्त बनीं हरिंदर सिद्धू

भारत में आस्ट्रेलिया की नई उच्चायुक्त बनीं हरिंदर सिद्धू
सिद्धू का परिवार पंजाब का रहने वाला है, वह बचपन में ऑस्ट्रेलिया चली गई थी।
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय मूल की हरिंदर सिद्धू को भारत में अपने देश की अगली उच्चायुक्त नियुक्त किया है। पांच साल से भी कम समय में वह ऐसी दूसरी भारतवंशी अधिकारी हैं जिन्हें भारत में ऑस्ट्रेलिया के दूत के तौर पर नियुक्त किया गया है। सिद्धू का परिवार पंजाब का रहने वाला है और पूर्व राजनयिक पीटर वर्गीज के बाद वह ऐसी दूसरी भारतवंशी होंगी जो भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए उच्चायुक्त होंगी। वर्गीज ने 2009-2012 के दौरान भारत में सेवा दी थी।

'भारत एक रोमांचक जगह'
इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि वह एक उर्जावान देश में अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारतीय पृष्ठभूमि वाली सिद्धू बचपन में ही अपने परिवार के साथ सिंगापुर से आस्ट्रेलिया आ गई थीं। उन्होंने कहा ‘एक राजनयिक के लिए इस वक्त भारत एक बहुत रोमांचक जगह है। भारत का आर्थिक पहलू बहुत उज्ज्वल है और यह बहुत प्रभावशाली एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सक्रिय देश हो गया है।’ उन्होंने कहा कि ;व्यक्तिगत स्तर पर यह देश हमेशा से ही मेरे पैतृक स्थान के तौर पर आकषिर्त करता रहा है और यहां रहने के दौरान मैं भारत की भाषा, संस्कृति और इतिहास के बारे अधिक से अधिक जानकारी जुटाने को उत्सुक हूं।’ वह निवर्तमान उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग की जगह लेंगी।

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने नई उच्चायुक्त की घोषणा करते हुए कहा कि ‘भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत ऑस्ट्रेलिया के सबसे निकटवर्ती और सबसे महत्वपूर्ण साझीदारों में से एक है। वह हमारा 10वां सबसे बड़ा कारोबारी साझीदार है और दोनों ओर से हमारा निवेश 20 अरब डॉलर से अधिक है।’’ जूली ने कहा ‘हरिंदर भूटान में भी उच्चायुक्त की जिम्मेदारी निभाएंगी। आस्ट्रेलिया और भूटान के बीच अच्छे संबंध हैं जो लोगों के बीच आपसी संपर्क और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा में बढते सहयोग पर आधारित हैं।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरिंदर सिद्धू, ऑस्ट्रेलिया-भारत, ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्री जूली बिशप, ऑस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त, Harinder Sidhu, Australia-India Diplomatic Relations, Julie Bishop, Australian High Commissioner To India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com