विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

कैंसर पर रिसर्च करने वाले भारतवंशी को महारानी एलिजाबेथ ने 'नाइटहुड' से नवाजा

कैंसर पर रिसर्च करने वाले भारतवंशी को महारानी एलिजाबेथ ने 'नाइटहुड' से नवाजा
हरपाल सिंह कुमार को कैंसर की रोकथाम में 'प्रभावशाली' काम के लिए सम्‍मानित किया गया है
लंदन: भारतीय मूल के एक शीर्ष कैंसर अनुसंधान विशेषज्ञ हरपाल सिंह कुमार को कैंसर के उपचार और उसकी रोकथाम में 'प्रभावशाली' काम के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइटहुड से नवाजा। उनका नाम आज यहां जारी वार्षिक 'न्यूईयर्स ऑनर्स' सूची में शामिल किया गया ।

कैंसर संबंधी शोध में निभाई अहम भूमिका
कैंसर रिसर्च के मुख्य कार्यकारी हरपाल सिंह कुमार के प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि उन्हें कैंसर संबंधी अनुसंधान में उनकी सेवाओं और 'कैंसर से जुड़ी देखभाल और कैंसर की रोकथाम, उसके शीघ्र निदान और उपचार में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में अत्यधिक प्रभावशाली भूमिका' निभाने के लिए सम्मानित किया गया है। इसमें कहा गया है , 'सीआरयूके की आय और अनुसंधान पर खर्च इस समय पहले की तुलना में सर्वाधिक है। उनके नेतृत्व में इसने धूम्रपान कम करने और 18 से कम आयु के लोगों के लिए सनबैड प्रतिबंधित करने की दिशा में कदम उठाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने में अहम भूमिका निभाई है।'

प्रशस्ति पत्र में कहा गया है, 'उन्होंने इंडीपेंडेंट कैंसर टास्कफोर्स की भी अध्यक्षता की और जुलाई 2015 में प्रकाशित एनएचएस कैंसर रणनीति 'अचीविंग वर्ल्ड क्लास कैंसर आउटकम्स : ए स्ट्रेटजी फोर इंग्लैंड 2015-20' का भी लेखन किया।'

किसे मिला कौन सा सम्‍मान
फंडिंग सर्किल के संस्थापक-मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर देसाई को वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 'कमांडर आफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर' से नवाजा गया और सन मार्क लिमिटेड के अध्यक्ष रमिंदर सिंह रंगेर को व्यवसाय एवं सामुदायिक सामंजस्य के लिए काम करने के कारण सीबीई से नवाजा गया। किडीकेयर लिमिटेड नर्सरीज की प्रबंध निदेशक कला पटेल को बाल देखभाल व्यवसाय में सेवा के लिए और नॉर्थम्बरलैंड कंट्री काउंसिल की उप मुख्य कार्यकारी दलजीत लल्ली को एकीकृत देखभाल के क्षेत्र में सेवा के लिए 'ऑफिसर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर' से सम्मानित किया गया। लीसेस्टर में होटल मैयांगो के प्रबंध निदेशक आतिन अशोक अनादकत को उद्यमिता के क्षेत्र में सेवा के लिए ब्रिटिश एम्पायर मेडल से नवाजा गया।

'एमबीई' की सूची में भारतीय मूल के लोग छाए
मेंबर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) की सूची में भारतीय मूल के लोगों को सर्वाधिक प्रतिनिधित्व मिला। इस सूची में भारतीय मिठाइयों से प्रेरित बेकरी पिस्ताचिओ रोस की संस्थापक रेखा मेहर को उद्यमिता एवं उपक्रम के क्षेत्र में सेवा के लिए और लेबर पार्टी की उपनेता की चीफ ऑफ स्टाफ आयशा हजारिका को राजनीतिक सेवाओं के लिए शामिल किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइटहुड, हरपाल सिंह कुमार, भारतवंशी, कैंसर रिसर्च, Indian-origin, Cancer Research, Queen Elizabeth II, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, Harpal Singh Kumar, Knighthood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com