विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2018

भारतीय नौसेना का विमान आपात स्थिति में मास्को के पास उतरा

भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि आईएल-38 विमान शुरुआती परीक्षण उड़ान पर था.

भारतीय नौसेना का विमान आपात स्थिति में मास्को के पास उतरा
आईएल-38 का निर्माण रूस में ही होता है
नई दिल्‍ली: भारतीय नौसेना के एक युद्धक विमान को ‘चेसिस’ में खराबी आने के कारण मास्को के पास जुकोवस्की हवाई अड्डे पर आपातस्थिति में उतरना पड़ा. रूसी मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गयी है. विमान उन्नयन के लिए रूस में है. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि आईएल-38 विमान शुरुआती परीक्षण उड़ान पर था. इस घटना में विमान को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आईएल-38 विमान रूस में ही निर्मित है और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान है.

उन्होंने बताया कि विमान ओवरहॉल और उन्नयन के लिए रूस में है. विमान के चालक दल में कोई भी भारतीय नहीं था. हालांकि वे रूस में मौजूद हैं. विमान के चालक दल के सभी सदस्य रूसी थे. यह घटना शनिवार को हुई. रशिया टुडे की एक खबर के अनुसार, विमान में चार पायलट और तीन तकनीकी विशेषज्ञ थे. वे सभी सुरक्षित हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com