विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2018

पहले लॉटरी टिकट ने ही इस भारतीय को रातोंरात बनाया दुबई में करोड़पति 

दानिश दुबई में एक इलेक्ट्रिशयन की नौकरी करते हैं. दानिश ने कुछ दिन पहले छुट्टियों में केरला अपने घर आते समय यह लॉटरी टिकट खरीदा था.

पहले लॉटरी टिकट ने ही इस भारतीय को रातोंरात बनाया दुबई में करोड़पति 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दुबई में रहने वाले 25 वर्षीय दानिश कोठारंबन को शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह अपने पहले लॉटरी टिकट से ही रातोंरात करोड़पति बन जाएगा. दानिश दुबई में एक इलेक्ट्रिशयन की नौकरी करते हैं. दानिश ने कुछ दिन पहले छुट्टियों में केरला अपने घर आते समय यह लॉटरी टिकट खरीदा था. घर पहुंचने के कुछ दिन बाद ही उन्हें सूचना दी गई उन्होंने एक मिलियन डॉलर की लॉटरी जीती है.

यह भी पढ़ें: चेन्नई हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण उतारा गया अमीरात का विमान

दुबई के खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दानिश ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह कभी एक लॉटरी टिकट की वजह से करोड़पति बन जाएंगे. दानिश के अलावा इस इनामी राशि के लिए जॉर्डन के यॉन को भी चुना गया है. यॉन ने भी इस खबर को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खबर बताया है. गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में एक अन्य भारतीय ने भी दुबई में 12 मिलियन दिरहाम की बड़ी इनामी राशि जीती थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com